नेपाल भारत जोगबनी बार्डर विराटनगर में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न

अररिया (बिहार) ◆नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में मानव तस्करी और शोषण की चुनौतियों पर चर्चा करने और सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से बिराटनगर में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का सम्पन्न हुआ । बिराटनगर के एक होटल में आयोजित  कार्यशाला नेपाल सरकार के महिला एवं बाल एवं वरिष्ठ नागरिक मंत्रालय , माईती  नेपाल व अंतर्राष्ट्रीय संगठन वर्ड इन डाड के सहयोग से  आयोजित किया गया । कार्यशाला में विहार से पहुंचे वाई के गौतम  सचिव  जन जागरण संस्थान पटना , षष्ठीनाथ झा ग्राम विकास परिषद  मधुबनी , संजय कुमार अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज ने बताया दो दिवसीय कार्यशाला में नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में बच्चों और महिलाओं की तस्करी के नवीनतम रुझानों, बचाव और पुनर्वास में आने वाली समस्याओं, कानूनी और परिचालन समन्वय, सूचना आदान-प्रदान, तकनिकी के उपयोग, संयुक्त कार्य बल के गठन और नियमित द्विपक्षीय संवाद पर चर्चा की गई ।
 कार्यशाला मानव तस्करी के खिलाफ नेपाल और भारत के बीच आपसी विश्वास, समन्वय और सहयोग को और मजबूत करेगी। बेंगलुरु, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के सुरक्षा अधिकारी, मानव तस्करी विरोधी अभियान में कार्यरत संगठन और भारत एवं नेपाल सरकारों के सचिव, संयुक्त सचिव, जिला बाल संरक्षण ईकाई अररिया , अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज ,एस एस बी बथनाहा , बिहार पुलिस , दिल्ली पुलिस  केंद्र और प्रदेश के अधिकारी इसमें भाग लिया ।