अररिया (बिहार) ◆पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में ईको क्लब फार मिशन लाइफ योजना के तहत अररिया कोर्ट स्थित चांदनी चौक में विद्यालय के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। आयोजन स्थल पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार सिंह एवं कार्यक्रम के संयोजक मूर्तिकार कला शिक्षक राजेश कुमार सहित कक्षा छह सात एवं आठवीं के छात्र बलराम मंडल,घनन्जय कुमार,भवेश कुमार,आरूष कुमार,अर्शलान रेजा, पियूष कुमार,अनुराग आनंद, अमरजीत कुमार,मो गुल्फान, मो ओजैर शाहिद,नेहाल आदि बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक जागरूकता पैदा करने के दृष्टिकोण से सार्वजनिक रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्थानीय दर्शक और नागरिकों ने इसकी सराहना की और इस पहल की प्रसंशा भी की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने राहगीरों एवं मौके पर उपस्थित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संकट एक वैश्विक संकट है, आम जनजीवन इससे प्रभावित हो रहा है, फिर भी हम अंजान कब तक बने रह सकते हैं । पेय जल का संरक्षण करना, प्लास्टिक का प्रयोग को रोकना, अपने आस पास पेड़ पौधे लगाना सब सबों का दायित्व है। हमें पर्यावरण संरक्षण कु दिशा में अपना योगदान देना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी का जीवन सरल और सरस बन सकें। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक और कला शिक्षक द्वारा संचालित इस पहल को सराहनीय कदम बताया। इस कार्यक्रम के संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि ईको क्लब फार मिशन लाइफ एक ऐसी पहल है जिसके तहत वर्तमान और भावी पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देना है और जल संकट, वायु प्रदूषण और प्लास्टिक जैसे अवशिष्ट पदार्थ के दुष्परिणामों की घ्यानाकृष्ठ करना जरूरी है। इसके लिए सामुदायिक प्रयास जरूरी है । इस कार्यक्रम के सफल संचालन में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता,अररिया,बिहार