नरेंद्र नारायण को विधानसभा उपाध्यक्ष बनने पर दी बधाई

पूर्णिया (बिहार) ◆आलमनगर के जदयू से आठवीं बार के निर्वाचित होने वाले नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने कोसी- सीमांचल
क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उन्हें निर्विरोध निर्वाचित होने
सांसद पप्पू यादव के वरिष्ठ सहयोगी सह पूर्व सरपंच प्रो. चंद्र
भानु यादव उर्फ लड्डू यादव ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि
समाजवादी चिंतक लोहिया वादी नरेंद्र नारायण यादव के
विधानसभा उपाध्यक्ष बनने पर चौसा, पुरैनी, आलमनगर उदा
किशुनगंज प्रखंड सहित सम्पूर्ण कोशी - सीमांचल में खुशी
व्याप्त है। बधाई देने वालों में अभिजीत यादव, गोपाल साह,
नवल किशोर जायसवाल, नवल नवाब शामिल हैं ।