पूर्णिया (बिहार) ◆गुलाबबाग के हांसदा रोड स्थित महर्षि मेंहीं ज्ञान योग ब्रह्मचारिणी आश्रम में आगामी 20 दिसम्बर को महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की 106वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। उक्त जानकारी महर्षि मेंहीं ज्ञान योग
ब्रह्मचारिणी आश्रम हांसदा गुलाबबाग की संचालिका साध्वी
डॉ. गोल्डन ब्रह्मचारिणी ने दी। उन्होंने बताया कि इस जयन्ती
समारोह को भव्य ढंग से सम्पन्न कराने के लिए रविवार को
महर्षि मेंहीं ज्ञान योग ब्रह्मचारिणी आश्रम हांसदा में सत्संग
प्रेमियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्यक्रम
को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसको लेकर पुन: 10
दिसम्बर को बैठक होगी।