अररिया (बिहार) ◆अररिया, दिनांक 13 जनवरी 2026
आपसी समन्वय के साथ सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से लगाया जाएगा अंकुश : जिलाधिकारी जिला पदाधिकारी अररिया श्री विनोद दूहन की अध्यक्षता में आईसीपी जोगबानी में भारत–नेपाल समन्वय समिति की बैठक का आयोजित की गई।बैठक की शुरुआत भारत एवं नेपाल के राष्ट्रगान से हुई। बैठक में सीमा क्षेत्र से संबंधित कई संवेदनशील और सामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रमुख रूप से माननीय प्रधानमंत्री के हाल के दिनों में प्रस्तावित दौरे एवं उससे जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी, आगामी नेपाल चुनावों को देखते हुए जनरेशन-जेड के बाद की राजनीतिक स्थिति, नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण की समस्या, हाल की घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में नेपाल के धनुषा क्षेत्र की सांप्रदायिक स्थिति पर विचार-विमर्श, मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी, खुफिया जानकारियां, सीमा पिलरों की पेंटिंग एवं मरम्मती कार्य, एसएसबी की महिला अधिकारी के साथ हाथापाई के बाद तस्कर के फरार होने की घटना तथा दोहरी नागरिकता जैसे गंभीर मुद्दों पर भी संबंधित हितधारकों द्वारा अपने-अपने विचार साझा किए गए।
बैठक में नेपाल के मोरंग एवं सुनसरी जिलों के सीडीओ द्वारा सीमा क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत ब्रीफिंग दी गई। जिला पदाधिकारी श्री विनोद दूहन ने दोनों देशों के प्रशासन, सुरक्षा बलों एवं खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतर आपसी समन्वय पर विशेष बल दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों, विशेषकर मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी एवं अन्य गैरकानूनी कृत्यों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि भारत–नेपाल सीमा को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सुचारू बनाए रखने के लिए समन्वित प्रयास लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने इस बैठक को दोनों देशों के बीच सीमा प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।बैठक में 56वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेंट, एसएसबी के वरीय अधिकारी, नेपाल के सुनसरी एवं मोरंग जिलों के पुलिस पदाधिकारी, इंटेलिजेंस अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार