आज दिनांक 17/1/2026 को जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के सहयोग से एक्सेस टू जस्टिस (न्याय तक पहुंच) कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पुलिस प्रशासन अररिया

अररिया (बिहार) ◆आज दिनांक 17/1/2026 को जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के सहयोग से एक्सेस टू जस्टिस (न्याय तक पहुंच) कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पुलिस प्रशासन अररिया , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया एवं जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के संयुक्त तत्वावधान में भरगामा थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अध्यक्षता में 100दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया |कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती ने किया|
बाल विवाह मुक्त, मानव तस्करी मुक्त, बाल श्रम मुक्त एवं बाल यौन शोषण मुक्त अररिया जिला बनाने हेतु जिसमें  थाना बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी भरगामा रंजना गुप्ता, अन्य पुलिस पदाधिकारी सोनू कुमार, नितेश सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया के PLV जय प्रकाश चौपाल, जागरण कल्याण भारती के डीसी- दीपक कुमार पासवान एवं CSW अंकुश कुमार यादव, सभी जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरु गुरु, , टेंट वाला, बाजा वाला एवं फोटो ग्राफर  एवं उपस्थित जनमानस एवं समुदाय में बैठक कर लोगों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में समझाया गया और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी गई जैसे आयुष्मान कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, जन्म प्रमाण, श्रमिकों का पंजीकरण, सुमंगला योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि सरकारी योजना में लाभान्वित होने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी भरगामा से संपर्क करने  का अनुरोध किया गया समुदाय व गांव में बाल विवाह न होने देने और न करने की बैनर व पंपलेट के माध्यम से शपथ दिलाई गई।