पूर्णिया गैंगरेप केस में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में ऑर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप मामले में एसआईटी ने छापेमारी करते हुए 5वें आरोपी को भी धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान डगरुआ थाना क्षेत्र के चनैन टोला वार्ड 7 निवासी मो. इस्तांबर ( 24 ) के तौर पर हुई है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के
निर्देश पर आरोपियों की धर पकड़ के लिए गठित एसआईटी
लगातार छापेमारी कर रही है। उसी क्रम में मो. इस्तांबर की
गिरफ्तारी की गई है। इस मामले से जुड़े आरोपी मो. जुनैद,
मोहम्मद इरफान, नेवा लाल चौक की एक महिला, महताब
उर्फ कारू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इससे पहले इस गैंगरेप मामले में उप मुखिया पति की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मंगलवार रात छापेमारी कर
मोहम्मद इरफान और बेबी नाम की महिला को भी दबोचा था।
शुरुआती कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार
किया था, जिसके बाद एसआईटी का दायरा और तेज किया
गया। इसके अगले दिन महताब उर्फ कारू को पकड़ा गया
और शुक्रवार देर शाम पांचवें आरोपी मो इस्तांबर को दबोचा
गया है।मामले को लेकर पूर्णिया प्रमंडल के आईजी विवेकानंद ने बताया था कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली है, जिन्होंने जुनैद के गैरेज में युवती के साथ हैवानियत की थी।गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और उनके बयान के आधार पर अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीम सक्रिय है। किसी भी महिला के साथ इस तरह की घटना अक्षम्य है और इस मामले में किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पूरी गंभीरता के साथ कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,पूर्णिया,बिहार