अररिया में चोरी हुई टोटो ई-रिक्शा बरामद पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 24 घंटे में मिली सफलता

अररिया (बिहार) ◆अररिया में चोरी हुई एक टोटो ई-रिक्शा को मदनपुर थाना पुलिस ने मैथिली चौक से लावारिस हालत में बरामद कर लिया है। यह रिक्शा अररिया नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से चोरी हुआ था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 24 घंटे के भीतर वाहन बरामद कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 1 बजे अररिया नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास एक फर्नीचर दुकान के सामने से अज्ञात चोरों ने इस ई-रिक्शा को चुरा लिया था।चोरों ने पार्किंग में खड़े वाहन का फायदा उठाकर उसे कुछ ही मिनटों में गायब कर दिया।पीड़ित ई-रिक्शा मालिक बंशीधर झा, जो खरहैया बस्ती, वार्ड नंबर 10 के निवासी हैं, ने तुरंत अररिया नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस से वाहन की तलाश और बरामदगी की गुहार लगाई थी।ई-रिक्शा कई परिवारों की आजीविका का प्रमुख साधन है।बंशीधर झा के लिए भी यह वाहन रोजगार का जरिया और परिवार की जीविका चलाने का एकमात्र आधार था। चोरी होने से उनका परिवार आर्थिक संकट में आ गया था।नगर थाना पुलिस ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। गुप्त सूचना और तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने छानबीन की और मैथिली चौक के आसपास से लावारिस हालत में खड़े टोटो ई-रिक्शा को बरामद किया। वाहन की पहचान बंशीधर झा ने की। पुलिस ने बताया कि चोर अभी फरार हैं, लेकिन उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। यह बरामदगी अररिया पुलिस की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया का उदाहरण है।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार