श्री महाराज जी गुरु जयंती 927व बाहर मनाया गयाl

अररिया (बिहार) ◆पलासी l प्रखंड के सोहन्द्र हाट स्थित ऋषि छठ घाट राम जानकी मंदिर में हर वर्ष की भांति रामसुंदर दास महाराज जी के जयंती मनाया गया l साथ साथ ही दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया l रामानंदी स्वामी राम सुंदर महाराज जी के प्रिया हृदय स्वरूप शिष्य आचार्य माधव दास ने अपने प्रवचन में गुरु की महिमा का बखान किया l उन लोगों ने प्रवचन के दौरान कहा कि गुरु के बताएं मार्ग पर चल कर ही मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है l महात्मा बताएं मार्ग ने कहा कि मनुष्य को गुरु के सानिध्य में रहकर ही मोक्ष मिल सकता है l इसीलिए मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति के लिए गुरु का शरण में जाना चाहिएlकरता करे न कर सके गुरु की सो हो सात दीप नौ खंड में गुरु से बढ़ाना को सात समुंदर का मसी करूं देखन सब बन रहा है सब धरती कागज करूं ,गुरु से बड़ा ना कोई ...रामचरितमानस पाठ में भगवान श्री राम कहते हैं कि मैं भी गुरु किए थे राम को भी गुरु करना पड़ा थाl जो व्यक्ति जन्म लेकर गुरु नहीं करते हैं वह कहीं नहीं का रहते हैं ना घाट का ना घटवार का l उमा कहती है शंकर भगवान को स्वामीआप किसका जब करते हैं आपको नाम लेते हैं ।शंकर भगवान कहते हैं मैं भी गुरु को का नाम जपते हैं और साधना करते हैं शंकर भगवान ने कहा इस धरती में जो जन्म लिए हैं और जो कुंवारे रहते हैं शादी नहीं करते हैं उसके जीवन असफल रहते हैं, शादी करने के बाद अपने सृष्टि को करना चाहते हैंl इस मौके में सत्संग की अगवाई में मीडिया सीमांचल भारत न्यूज़ चैनल लालमोहन चौपाल भरपूर सहयोग रहा ।इस दौरान बाबा माधव दास वर्तमान आचार्य मंच संचालक विष्णु देवदास, बाबा रामफल दास,बाबा जगन्नाथ दास, जागेश्वर दास,कृष्ण प्रसाद दास,किन लाल दास, बाबा रवि लाल दास, सेवक आरती दासिन, नगीना दासिन,दुर्गा दासिन, रामाशीष दास, नाल वादक सहत लाल दास  बुद्ध इस मौके में दूरदराज से पहुंचे हुए भक्त लोग सत्संग सुनकर अपने जीवन को धन-धन हो गए हैं सत्संग को सफल बनाने के लिए भक्त लोगों का महत्वपूर्ण रहा l