ई-शिक्षाकोष एप में लापरवाही पर डीईओ सख्त,75 शिक्षकों व हेडमास्टर को चेतावनी

अररिया (बिहार) ◆जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जिला स्तर पर गठित ई-शिक्षाकोष एप के माध्यम से विद्यालयों में उपस्थिति की सघन मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। इसी क्रम में 8 जनवरी 2026 की उपस्थिति की समीक्षा के दौरान कई विद्यालयों में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। जांच में पाया गया कि कई प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं विशिष्ट शिक्षक निर्धारित समय पर ई-शिक्षाकोष एप पर इन नहीं कर रहे हैं तथा शाम को निर्धारित समय से पहले ही आउट कर जा रहे हैं।इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए डीईओ संजय कुमार ने संबंधित शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के नाम पत्र जारी कर सख्त हिदायत दी है। पत्र में कहा गया है कि 08 जनवरी 2026 को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर संलग्न सूची में अंकित प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक एवं सहायक शिक्षक का निर्धारित समय के बाद विद्यालय में आगमन और निर्धारित समय से पूर्व प्रस्थान करना स्वेच्छाचारिता, मनमानेपन, कर्तव्य के प्रति लापरवाही तथा विभागीय निर्देशों और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना को दर्शाता है। डीईओ ने निर्देश दिया है कि सभी संबंधित शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक विभागीय निर्देशों के अनुरूप विद्यालय अवधि के निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थिति और प्रस्थान सुनिश्चित करें। चेतावनी दी गई है कि आदेशों की अवहेलना की स्थिति में संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। इससे शिक्षकों में हड़कंप है।शिक्षकों की संख्या जिनका नहीं हो रहा है एप पर इन जारी सूची के अनुसार कुल 75 शिक्षक शामिल हैं। इनमें अररिया प्रखंड के 8, रानीगंज के 15, जोकीहाट के 14, सिकटी के 4, पलासी के 11, कुर्साकांटा के 5, फारबिसगंज के 10,नरपतगंज के 4 तथा भरगामा प्रखंड के 5 शिक्षक शामिल हैं, जो सुबह समय पर ई-शिक्षाकोष एप पर इन नहीं करते और शाम चार बजे से पहले ही आउट कर लेते हैं।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार