पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया के भवानीपुर में व्यवसायी के बेटे से लूट हुई थी।पुलिस ने लूटकांड में शामिल बदमाश को धर दबोचा है। साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद कर लिया है।पुलिस ने बदमाश के पास से लूटा गया मोबाइल फोन, एक अन्य मोबाइल फोन और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी
बरामद कर ली है।पकड़े गए आरोपी की पहचान सूरज कुमार (24) के रूप में हुई है। ये भागलपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और फिलहाल भवानीपुर थाना क्षेत्र में रह रहा था।एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि घटना 30 दिसंबर की रात की है। भवानीपुर थाना के सौरकाही रोड पर स्थित बड़ी नहर पुल के पास तीन बदमाश एक काले रंग की बाइक पर सवार होकर पहुंचे। बदमाशों ने गर्म कपड़े के एक व्यवसायी के बेटे की गाड़ी को जबरन रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और हथियार दिखाकर डराया।जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और 16 हजार रुपए कैश लूट लिए।वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरूSDPO धमदाहा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम
बनाई गई। टीम ने तकनीकी जांच और स्थानीय जानकारी के
आधार पर लगातार छापेमारी की। लूट की घटना में शामिल
एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल फोन,एक अन्य मोबाइल फोन और लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल बाकी बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।जल्द ही पूरे लूट गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर समय रहते काबू पाया जा सके।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,पूर्णिया,बिहार