अररिया में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई 261लीटर शराब जब्त तस्कर और शराबी गिरफ्तार

अररिया (बिहार) ◆अररिया में नेपाल सीमा से सटे इलाकों में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए उत्पाद विभाग ने लगातार सख्त कार्रवाई की है। इन अभियानों के तहत बड़ी मात्रा में नेपाली देसी शराब जब्त की गई, जावा महुआ नष्ट किया गया और कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।फुलकाहा थाना क्षेत्र के कोशिकापुर, वार्ड नंबर 7 निवासी
मोहम्मद आजाद को उत्पाद विभाग की टीम ने थाला नहर,
नेपाल से आने वाले रास्ते पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार
किया। उसके पास से 261 लीटर अवैध नेपाली देसी शराब
और दो बाइक जब्त की गईं।इसी क्रम में, कुंवारी के पिलर संख्या 164 के पास नेपाल से आने वाले रास्ते पर उत्पाद विभाग और सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) की संयुक्त टीम ने 25.50 लीटर अवैध नेपाली देसी शराब बरामद की। हालांकि, इस मामले में अभियुक्त मौके से फरार हो गया। शराब सेवन के आरोप में भी विभाग ने कार्रवाई तेज की।सोनामनी जांच चौकी क्षेत्र में शराब पीते हुए तीन अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया, जबकि ढोलबज्जा में सात अन्य लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।ड्रोन की मदद से की गई एक विशेष छापेमारी में नारायणपुर और बेलय पोठिया थाना रानीगंज व सिमराहा इलाकों में 6820 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस दौरान 215 लीटर देसी शराब भी जब्त की गई। इन सभी सफल अभियानों में उत्पाद विभाग के अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सोना लाल, अजय कुमार, इंद्रजीत कुमार,लव कुमार पासवान सहित कुंवारी, सोनामनी जांच चौकी और सशस्त्र सीमा बल के जवान शामिल रहे। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में ऐसी कार्रवाई को और तेज किया जाएगा, ताकि अवैध शराब का धंधा जड़ से खत्म हो सके और जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे ।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार