अररिया DIET में ट्रेनिंग के दौरान हुई मौत मॉर्निंगवॉक के बाद शिक्षक की बिगड़ी तबीयत, हार्टअटैक से गई जान

अररिया (बिहार) ◆अररिया के फॉरबिसगंज स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में प्रशिक्षण ले रहे एक शिक्षक की मॉर्निंग वॉक के तुरंत बाद तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।मृतक शिक्षक का नाम दिनेश कुमार था, जो मोकामा के
निवासी थे और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोरेल में पदस्थापित
थे। DIET के प्रिंसिपल आफताब आलम ने बताया कि
सुबह मॉर्निंग वॉक पूरी करने के बाद दिनेश कुमार अचानक अचेत होकर गिर पड़े।साथी शिक्षकों और स्टाफ ने उन्हें तुरंत फॉरबिसगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए उन्हें अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दिनेश कुमार को मृत घोषित कर दिया।सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नंदकिशोर ने हार्ट अटैक की
पुष्टि की। उन्होंने सलाह दी कि दिल के मरीजों या हाई ब्लड
प्रेशर से पीड़ित लोगों को सुबह तेज व्यायाम या मॉर्निंग वॉक
से सावधानी बरतनी चाहिए। अचानक व्यायाम से ब्लड प्रेशर
में उतार-चढ़ाव हो सकता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़
जाता है।डॉक्टर ने ऐसे मरीजों को पहले डॉक्टरी परामर्श लेने और हल्की वॉक या योग से शुरुआत करने की सलाह दी। यह
घटना DIET में चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान
हुई, जहां दिनेश कुमार अन्य शिक्षकों के साथ ट्रेनिंग ले रहे थे।
हाल के वर्षों में बिहार सहित पूरे देश में शिक्षकों और आम
लोगों में हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं। विशेषज्ञों का मानना
है कि तनाव, अनियमित जीवनशैली और व्यायाम की कमी
इसके मुख्य कारण हैं। डॉक्टरों की सलाह है कि हार्ट या ब्लड
प्रेशर के मरीजों को सुबह अचानक तेज गतिविधियां करने
से बचना चाहिए और नियमित जांच करानी चाहिए । मृतक
शिक्षक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार