पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया शहर के हाट थाना पुलिस और एसटीएफ पूर्णिया की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार के इनामी बदमाश रवि ठाकुर को धर दबोचा है। रवि लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने उसे जनता चौक के पास से धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद इनामी बदमाश को जेल भेज दिया गया है।पकड़े गए बदमाश की पहचान रवि ठाकुर (28) के रूप में हुई है। जो सदर थाना क्षेत्र के जनता चौक वार्ड संख्या-31 का रहने वाला है। पुलिस ने जनता चौक के पास से शातिर को दबोचा। के. हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि रवि ठाकुर लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर के.हाट थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और उसे दबोच लिया।रवि ठाकुर एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ के.हाट थाना और मधुबनी थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गंभीर मामलों में फरार रहने के कारण उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और उससे पूछताछ भी की जा रही है।पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, रवि इलाके में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है और उसकी गिरफ्तारी से अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। फिलहाल, पुलिस आरोपी के पुराने मामलों की पूरी सूची तैयार कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किसी अन्य आपराधिक गिरोह से जुड़ा है या नहीं।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,पूर्णिया,बिहार