अररिया (बिहार) ◆ नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआन पंचायत के वार्ड संख्या नौ में रविवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम व एसएसबी के साथ छापेमारी अभियान चला कर खाद माफिया विसो यादव पिता रसिकलाल यादव के घर से 40 बोरा यूरिया खाद जब्त किया है। वहीं मौके से खाद माफिया घर छोड़कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष राजनंदनी सिंहा ने बताया कि उन्हें लगातार इनकी सूचना मिल रही थी। जिसके आलोक में छापेमारी कर यूरिया खाद को बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि खाद माफिया विशो यादव जिला समेत सुपौल, किशनगंज एवं बंगाल से खाद मंगवाकर तस्करी के माध्यम से उंचे दामों नेपाल भेजामें करते है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद यूरिया खाद मामले को लेकर कृषि विभाग के नरपतगंज प्रखंड नोडल पदाधिकारी विशाल आनंद के द्वारा खाद माफिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद छापेमारी की जाएगी छापेमारी अभियान चलाकर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
(रिपोर्टर - टिंकू दास गुप्ता, अररिया)