पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में दबंगों ने पहले तो एक गरीब के जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। जब गांव में पंचायती बुलायी गई तो विरोधियों ने जमकर मारपीट की और पीडित की नाबालिग बेटी को पहले तो मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। उसके बाद नाबालिग लड़की के कपडे फाड़कर नंगा कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गांव वालों के हस्तक्षेप के बाद लड़की की आबरू लुटने से बच गई घटना बीते 5 फरवरी को कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनी वार्ड 6 की है। पीडित ने कसबा थाना में मामला दर्ज कराने के बावजूद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते सोमवार को पूर्णिया आईजी के समक्ष आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीडित शेख पुतुल ने बताया कि उनका पडोसी मोहम्मद हसनैन खान और उनके परिवार के लोग उनका 63 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। जमीन खाली नहीं करने पर दिनांक 5 फरवरी को गांव में पंचायती बुलाई गई थी जब पंचो ने जमीन खाली करने के लिए कहा तो मोहम्मद हसनैन खान, जावेद खान, अयुब खान, अदनान खान सहित उनके परिवार के लोगों ने अचानक हमला कर मारपीट करने लगे। जब मेरी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी बचाने के लिए आई तो उसे मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया उसके बाद नाबालिग बेटी की कपडे फाड़कर नंगा कर दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। गांव वालों के विरोध करने के बाद उसकी आबरू बच गई बेटी को इलाज कराने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे हालत काफी गंभीर होने से रेफर कर दिया गया। बेटी को पटना स्थित IGIMS पहुंचाया गया। जहां अभी तक इलाज चल रहा है। थाना में मामला दर्ज होने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई पीडित शेख पुतुल ने बताया कि उन्होंने दिनांक 5 फरवरी को मोहम्मद हसनैन खान, मोहम्मद जावेद खान सहित अन्य लोगो के उपर कसबा थाना में कांड संख्या 54/23 दर्ज कराया था। थाना ने केस जांच के लिए अंचल इंस्पेक्टर के पास भेज दिया कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से लेकर, मानवाधिकार आयोग व डीजीपी तक न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई मजबूरन आईजी के पास गुहार लगाई है। आईजी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाई है। पीडित ने बताया कि उनकी बेटी मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी लेकिन डर भय से मैट्रिक की परीक्षा भी नहीं दी पूरे परिवार दहशत के माहौल में है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच अंचल इंस्पेक्टर के द्वारा की जा रही है।
(रिपोर्टर - राहुल कुमार यादव, बिहार)