मोहद्दीशा ने आर्ट्स संकाय में बिहार में किया टॉप

पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में बायसी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रा मोहद्दीशा ने ऑर्ट्स संकाय में 475 अंक लाकर 95% से बिहार टॉप की है। वही धमदाहा कुंवारी स्थित महादेव सार्वजनिक उच्च विधायक की छात्र कुमारी प्रज्ञा ने ऑर्ट्स संकाय में 470 अंक लाकर 94% से बिहार टॉप की है। मोहद्दीशा ने बताया कि वह आगे भी पढ़ाई करना चाहती है वह अपने दमखम पर IAS ऑफिसर बनना चाहती है। उनके पिता मोहम्मद जुनेद आलम शिक्षक है। पिता से उन्हें पढ़ाई मे काफी मदद मिली है। वह बायसी में कोचिंग कर तैयारी कर रही थी। उनका मकसद सिर्फ पास ही नहीं करना बल्कि टॉपर बनने की इच्छा पहले से ही थी। उन्होंने बताया कि वह मोबाइल भी देखती है मोबाइल में इंटरटेनमेंट की जगह पढ़ाई करती थी। वह आगे अपने गांव, जिला और बिहार का नाम रौशन करना चाहती है। मोद्दीशा ने बताया कि हर लड़की को शिक्षित होने की जरूरत है। मोहद्दीशा बायसी प्रखंड के नहराकोल गांव के रहने वाले मोहम्मद जुनेद आलम की बेटी है। पिता जुनेज आलम ने बताया कि मोहद्दीशा बचपन से ही पढ़ने में अव्वल रही है। मैंने हमेशा बेटी को प्रोत्साहित किया है। उसे जो भी चीज की जरूरत पड़ी है मैंने पूरा किया है। पिता और शिक्षक की हैसियत से हमेशा मार्गदर्शन करते रहा आगे भी बेटी को हर तरह से सहयोग करते रहेंगे।

रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार