किशनगंज (बिहार) ◆ किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियां पंचायत स्थित तालीम नगर खर्रा से गढ़ीटोला तक जाने वाली नवनिर्मित मुख्यमंत्री सड़क के बीच पुरन्धा में डायवर्सन पर आरसीसी पुल अबतक नही बनी है। जिससे स्थानीय लोगो में काफी नाराजगी है। मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क 2017 में आई बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गयी थी। उसके बाद से अबतक ध्वस्त सड़क पर आरसीसी पुल का निर्माण नहीं हुआ है,जबकि इसके लिए ग्रामीणों ने बार बार जनप्रतिनिधियों से मिलकर पुरन्धा गाँव के पास डायवर्सन में आरसीसी पुल निर्माण की गुहार लगाई है। अब तक पुल नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बनी हुई है। डायवर्सन होकर लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ज्ञात हो कि यह सड़क टेकनी से खजुरबाड़ी कालियागंज जाने के लिए मुख्य सड़क है। इसी सड़क से कलियागंज, पलासी, झाला, सिकटी, लौचा, बहादुरगंज तक के लिए आवाजाही होती है। लेकिन विगत वर्ष 2017 में आई भीषण बाढ़ में सड़क ध्वस्त हो गई। बाद में 2020 में यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना के तहत बनाई जा रही है, लेकिन डायवर्सन में आरसीसी पुल का निर्माण अबतक नहीं हुई है। मुख्यमंत्री सड़क निर्माण के दौरान डायवर्सन तो बनवाया गया लेकिन यह जगह खाफी जोखिम भरा है। थोड़ी सी बरसात होते ही उसपर चलना मुश्किल हो जाती है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने पुरन्धा गाँव स्थित कटिंग पर आरसीसी पुल निर्माण की मांग करते हुए जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तालीम नगर खर्रागढ़ी टोला खजुरबाड़ी सड़क हमारे लिए काफी उपयोगी है। इसके बाबजूद समय गुजर रहा है। अधिकारी बेखबर है और हम आवागमन को लेकर परेशान है।
ग्रामीणों में अवधेश लाल मंडल, भीम लाल मंडल, बाबू लाल मंडल, किशनलाल मंडल, कैलाश मंडल, गयानंद मंडल, मीरा देवी, पुतली देवी, कदमी देवी, शुकुंतला देवी सुगिया देवी सहित दर्जनों लोगों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करते हुए पुल की मांग की है। मामले में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि उक्त बात की जानकारी उन्हें हाल ही में मिली है, जल्द ही पुल निर्माण की कार्य शुरू करवाई जायेगी।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार