पूर्णिया पुलिस ने चोर गिरोह को दबोचा

पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया पुलिस ने सोमवार को जलाकर थाना क्षेत्र के आवासीय कैंपस के पास से चोरी और छिनतई के 4 बाइक के साथ गिरोह के 4 सदस्यों को धर दबोचा है। पुलिस ने इन लोगों के पास से बाइक का लॉक खोलने वाली एक चाबी का गुच्छा भी बरामद किया है। पुलिस आरोपियो को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है।एसपी आमिर जावेद ने बताया कि बीते 27 मार्च को जलाकर के आवा सीय क्षेत्र से एक बाइक की चोरी हो गई थी। पीड़ित के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। एसपी ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित किया गया था। जांच टीम ने लाइन बाजार से एक युवक को बाइक का लॉक खोलने वाले चाबी का गुच्छा सहित गिरफ्तार किया था। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस के सामने सारे राज उगल दिए। युवक ने पुलिस को बताया कि उनके साथ कुछ लोग मिलकर बाइक की चोरी और छिनतई की घटना का अंजाम देते हैं। उस बाइक को फिर सस्ते दामों पर बेच देते हैं। पुलिस ने उनके बताए गए निशानदेही पर छापेमारी की तो जलाकर के आवासीय क्षेत्र से चोरी और छिनतई के 4 बाइक के साथ गिरफ्तार आरोपी के अन्य 3 दोस्तों को भी दबोच लिया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार