पत्नी के प्राइवेट पार्ट को लोहे की रॉड से दागा: 12 बार गर्म सलाख से किया शरीर पर वार, पीड़िता बोली- दिखा भी नहीं सकते जख्म के निशान

पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में दहेज के लिए पति ने पत्नी को लोहे की गर्म रॉड से दागा है। पीड़िता डॉली कुमारी का कहना है कि 5 लाख दहेज की डिमांड हो रही थी। लेकिन घर वालों की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। डिमांड पूरी नहीं होने पर गुरुवार को पति ने कमर, जांघ और प्राइवेट पार्ट समेत 12 जगहों पर लोही की रॉड से दाग दिया।पीड़ित महिला का कहना है कि पति और ससुराल वाले हाथ पैर बांधकर उसे पीटते रहे, वो चिल्लाती रही लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। पीड़िता को मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घटना धमदाहा थाना इलाके के डिपोटी पुरंदाहा की है।पीड़िता डॉली कुमारी ने बताया कि 11 साल पहले 2012 में उसकी शादी डिपोटी पुरंदाहा गांव निवासी ललित पासवान से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक रहा, मगर जैसे-जैसे समय बीतता गया पति और उसके ससुराल की प्रताड़ना का सिलसिला बढ़ता गया। सास फूल कुमारी देवी और चचेरे भैंसुर अर्जुन और सर्जुन पासवान जैसा कहते पति वैसा करता। हैसियत के हिसाब से पिता ससुराल वालों की मांग की जाती थी, लेकिन कुछ दिनों से ससुरालवालों ने पांच लाख की डिमांड होने लगी। इतनी हैसियत मेरे घर वालों की नहीं थी। डॉली ने बताया कि पति से उसके 3 बच्चे भी हैं। हर छोटी बड़ी बात पर वह मुझे और मेरे बच्चों को पीटता है। बुधवार की रात पति झगड़ा करना लगा और ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़िता महिला का मायका कटिहार के कोढ़ा थाना के कोलासी गांव में है। पीड़िता के पिता दिलीप पासवान ने बताया कि उनकी बेटी डोली ने बुधवार को फोन पर आपबीती बताई। जिसके बाद वे कुछ लोगों के साथ बेटी के ससुराल गए और उसे लेकर जीएमसीएच पहुंचे हैं। बेटी का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। घटना के बाद से उनका दामाद फरार है।

रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार