पूर्णिया में युवक के बैग से निकला सोना और शराब: स्टूडेंट के वेश में कर रहा था कालाबाजारी, पुलिस ने दबोचा

पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में एक युवक को600 ग्राम सोना और डेढ़ लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार  किया  गया है। शातिर  युवक  स्टूडेंट बनकर सोने की कालाबाजारी में लगा था। युवक ने इस काम के लिए हैंड बैग रखा था।इसी बैग में वह कालाबजारी का सोना और शराब भरकर ले जाता था। वहीं पुलिस को चकमा दे सके, इसके लिए  वह  बस से अपनी  सफर पूरी  करता था हालांकि बुधवार देर रात शातिर युवक को बायसी थाना  क्षेत्र के  दालकोला  चेकपोस्ट से  पुलिस ने दबोचा लिया। बीती रात  बायसी  पुलिस ने  रजत कुमार नाम के इस युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं कालाबजारी के लिए जा रही सोने की खेप के मिलने  के इस  मामले ने  बायसी में  हलचल मचा दी है।पूरे मामले को लेकर बायसी थानाध्यक्ष रमेशकांत चौधरी ने बताया है कि उन्हें फोन पर गुप्त  सूचना मिली थी।दालकोला चेकपोस्ट के पास एक युवक 600 ग्राम सोना और  2 बोतल शराब के साथ पाल डीलक्स बस से लेकर जा रहा है। युवक का  नाम  रजत  कुमार है जो साहेबगंज का रहने वाला है। पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर जब बस की तलाशी ली तो युवक बस के तीसरे नंबर की विंडो सीट पर बैठा था, जिसके बाद पुलिस ने व्हाट्सएप पर आई युवक की तस्वीर से पहचान मिलाई । तलाशी के क्रम में युवक के बैग से 600 ग्राम सोना और शराब की बोतल मिला है। युवक को गिरफ्तार कर बायसी थाना लाया गया है। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया है कि वह सोने की ये खेप कालाबजारी के लिए ले जा रहा था। इसे उसने दालकोला के धीरज कुमार से लिया था। इसके अलावा तीन अन्य मामलों में अंग्रेजी शराब की खेप के साथ 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार