अररिया (बिहार) ◆ बुधवार को 10 बजकर 51 में तारण मजगामा में टैंपो हाई स्पीड से अररिया से जोकीहाट जाने के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसी समय जोकि थाना में 112 पर कॉल किया गया। घटनास्थल पर जोकि थाना के एएसआई श्री विरेन्द्र कुमार नट, श्रीमती श्रद्धा कुमारी, सुधीर कुमार, ड्राइवर करन सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर घायल लोगो को अस्पताल पहुंचाया। गाड़ी चालक का बहुत ज्यादा मात्रा में खून निकल गया। स्थानीय लोगो का कहना था कि गाड़ी बहुत ज्यादा तेज गति में थी। गाड़ी के ब्रेक फैल हो गए थे जिसके कारण गाड़ी पलट गई थी।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया (बिहार)