अररिया में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग: जमीनी विवाद मेंबच्चे सहित चार लोग जख्मी, बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर

अररिया (बिहार) ◆ अररिया  जिले  के  नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही गांव में   दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में एक  पक्ष के 1 बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं  घायलों  में  शामिल  सिमराही  गांव निवासी शिवानंद यादव के पुत्र ब्रह्मदेव यादव, सत्यम कुमार, अमित कुमार सहित एक बच्चा शामिल है। वहीं घटना को लेकर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने सोमवार की देर रात बताया कि नरपतगंज थाना क्षेत्र के सिमराही में ब्रह्मदेव यादव व दुर्गानंद यादव के बीच सोमवार की देर शाम 5:30 बजे के करीब जमीन को कब्जा करने को लेकर दुर्गानंद यादव के द्वारा अपने 10 से 12 सहयोगियों के साथ मिलकर ब्रह्मदेव यादव की जमीन पर कब्जा करने गए थे। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें एक पक्ष के चार लोग  गंभीर  रूप  से  जख्मी  हो  गए  हैं। जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सक के द्वारा चारों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं इस घटना को लेकर नरपतगंज थाने में कांड दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले के विरुद् आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है घटनास्थल पर अधिकारियों की नजर बनी हुई है ।

(रिपोर्टर - टिंकू दास गुप्ता, बिहार)