अररिया (बिहार) ◆ अररिया बस स्टेंड में शौचालय नहीं रहने से विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी होती थी। जिसको लेकर सुष्मिता ठाकुर, ज्योति भगत मिंकी, धीरज पांडे एवं अन्य लोगों ने टॉयलेट फॉर अररिया के नाम से मुहीम चलाया था जिसे नगर परिषद् अध्यक्ष बनते ही विजय कुमार मिश्रा ने बनवा कर पूरा किया। जिसका आज उद्घाटन किया गया। मुख्यपार्षद विजय कुमार मिश्रा ने बताया की किसी तरह भी यहाँ शौचालय और बाथरूम का काम चल रहा है। धीरज पांडे ने बताया की “टॉयलेट फॉर अररिया” के नाम से गत नप चुनाव से पहले ही हम लोग मुहिम चलाए थे। हम लोगों के मुहीम का हिस्सा हम साभी है और इस मुहीम को मीडिया का भी बहुत सपोर्ट मिला था। शौचालय की समस्या को लेकर हम लोग जिला पदाधिकारी के ऑफिस में भी जाकर आवेदन दिए थे। नगर परिषद में भी आवेदन दिए थे। साथ ही साथ हम लोग आंदोलन एकदम शांतिपूर्ण तरीके से आवेदन के जरिए मांग उठाए थे कि बस स्टैंड में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाए। शौचालय नहीं रहने से आम जन व राहगीरों का काफी दिक्कतों का सामना करना पाड़ता था।नखास कर महिलाओं को काफी परेशानी होती थी लेकिन उस समय के जो चेयरमैन थे उनके द्वारा नहीं किया गया था, क्योंकि चुनाव का टाइम था। चुनाव जितने के बाद मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा सबसे पहला काम शौचालय निर्माण को प्राथमिकता दिए और हम लोगों के मुहिम को सफल बनाएं। पूरी मुहिम के लोंगो की ओर के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद एवं धीरज मिश्रा को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। आपकी वजह से आज बस स्टैंड में सार्वजनिक शौचालय बनाया वो भी चलंत शौचालय लगाया गया है। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा, उपमुख्य पार्षद गौतम साह, सुष्मिता ठाकुर, ज्योति भगत मिंकी,धीरज पांडे, धीरज मिश्रा, डब्लू झा, सुधीर यादव सोनू सिन्हा, पप्पू एवं अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।
(रिपोर्टर - टिंकू दास गुप्ता, अररिया)