पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर पोखरिया से एक युवक की बर्बरतापूर्ण पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का आरोप है कि वह पड़ोस में रहने वाले युवक से अपनी मजदूरी मांगने गया था। इसी से बौखलाए युवक ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पीड़ित युवक की बेरहमी से पिटाई की। युवक का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।वहीं इस मामले में8नामजद युवकों के खिलाफ पीड़ित परिवार की ओर से सदर थाने में आवेदन दी गई है।पीड़ित युवक का नाम मोहम्मद एहसान बताया जा रहा है। जो अब्दुल्ला नगर पोखरिया का रहने वाला है। घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया है कि मोहम्मद एहसान मजदूरी का काम करता है। कुछ रोज पहले मोहम्मद एहसान ने पड़ोसी मो इलियास के घर काम किया था। जिसकी मजदूरी मांगने वह आज दोपहर युवक के पास पहुंचा था। इससे नाराज युवक ने रुपए मांगने पर मोबाइल चोरी का इल्जाम लगाकर उसे बेरहमी से पीटा। पीड़ित युवक का आरोप है कि मो इलियास ने अपने दो बेटों औरदोस्त ज़ाकिर, प्रमोद व 3 अन्य ने उसे अपने घर में बंद कर दिया। पैर हाथ बांधकर लोहे की गर्म रॉड से उसकी पिटाई की है। मोहम्मद एहसान के पूरे शरीर पर जख्म के निशान हैं। वहीं मोहम्मद एहसान गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। वहीं पीड़ित के परिवार की ओर से इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार