बरारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नीरज यादव का देहांत

कटिहार (बिहार) ◆आज मंगलवार की देर शाम राजद के कद्दावर नेता बरारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नीरज यादव पंचतत्व में विलीन हो गए। इसी के साथ कोसी व सीमांचल क्षेत्र में राजनीति जगत का उभरता हुए सितारे का देहांत हो गया। दिवंगत विधायक नीरज यादव का कटिहार के काढ़ागोला गंगा घाट पर पूरे विधि विधान पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। राजद के पूर्व विधायक नीरज यादव के अंतिम संस्कार में बिहार सरकार के चार मंत्री चंद्रशेखर यादव, आलोक मेहता, सुरेंद्र यादव और मोहम्मद शाहनवाज शामिल हुए। दोपहर में फलका प्रखंड के पोठिया गांव से दिवंगत नीरज यादव का पार्थिव शरीर पूरे गाजे-बाजे के साथ क्षेत्र का दौरा करते हुए काढ़ागोला गंगा घाट पर लाया गया। बताते चलें कल देर शाम बरारी विधानसभा के पोठिया के रहने वाले पूर्व विधायक नीरज यादव को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें पूर्णिया के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां उनका निधन हो गया। उनके निधन पर पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। नीरज यादव कोसी और सीमांचल इलाके के लिये राजद के बड़े नेता थे। अच्छे स्वभाव और विचारों के कारण लालू परिवार और नीतीश कुमार के नजदीकी होने के साथ-साथ सभी दल के नेताओं के साथ उनका व्यक्तिगत संबंध बेहद खास था। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी तादाद तादात में जनसैलाब उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार