बिहार में कोरोना का नया वेरिएंट मिलने से मची खलबली

अररिया (बिहार) ◆ बिहार में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने के बाद तथा दो दिन पहले पटना में जांच के दौरान अररिया के एक मरीज के पॉजिटिव होने की खबर के बाद तो जिले के स्वास्थ्य महकमा में खलबली मच गई है। कोरोना का नया वेरिएंट एक्सबीबी 1.16 है जो खतरनाक है। यह वैरिएंट मधुमेह, बीपी, किडनी और हार्ट के मरीजों को ज्यादा परेशान करेगा। कोरोना संभावित बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सदर अस्पताल में आठ बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार है। जागरूकता के लिए सदर अस्पताल के अंदर व बाहर कई जगहों पर होर्डिंग भी लगाया गया है। इसके अलावा सदर अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है। इलाज कराने आ रहे मरीजों को भी विशेष हिदायत दी जा रही है। सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की भी कमी नहीं है। ऑक्सीजन के लिए 70 पॉइंट बनाया गया है। किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। कोविड जांच में तेजी लाने के निर्देश संक्रमण के कारण कोरोना संबंधी जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है। सीएस ने कहा कि अस्पताल में आने वाले लोगों के लिये बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति पर रोक लगाने के साथ आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही पीएसए ऑक्सीजन प्लांट व इससे जुड़े उपकरण को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है। बाहरी राज्यों से गृह जिला लौट रहे लोगों की जांच हर हाल में करन वे को कहा गया है। इसके लिये महत्वपूर्ण चौक-चौराहों के साथ, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित टीम लगाई जा रही है कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। खास कर सदर अस्पताल को विशेष निर्देश है। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए 70 पॉइंट बनाया गया है। कोरोना जांच के लिए भी अलग से स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

(रिपोर्टर - टिंकू दास गुप्ता, अररिया)