अररिया (बिहार) ◆ आगामी ईद त्यौहार को लेकर डीएम इनायत खान ने जिला मुख्यालय स्थित सभी मस्जिदों के साथ ईदगाहों का जायजा लिया। इस क्रम में उनके काफिले के साथ एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर नप के ईओ भवेश कुमार, नगर थाना अध्यक्ष शिवशरण साह, जेई प्रशांत कुमार मौजूद थे।डीएम ने सबसे पहले शहर के इस्लामनगर स्थित मुख्य ईदगाह जाकर वहां के साफ सफाई आने जाने वाले रास्तों का जायजा लिया। उसके उपरांत आजादनगर स्थित आज़ाद अकेडमी कैम्पस के मस्जिद को देखा। उन्होंने जानकारी ली के कितनी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने यहां आते हैं। साथ ही उन्होंने रास्ते और मैदान की साफसफाई का निर्देश ईओ को दिया। एसडीओ ने बताया कि डीएम ने कहा ईदगाहों के आसपास सफाई की पूरी व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस बल की नियुक्ति होनी चाहिए। ताकि ईद के दिन किसी को कोई परेशानी न हो।
(रिपोर्टर - टिंकु दास गुप्ता, बिहार)