पूर्णिया (बिहार) ◆ जिले में लगातार जारी भीषण गर्मी व लू के मद्देनजर और इसके बचाव के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर नप प्रशासन ने कई स्थानों पर प्याऊ लगाया है नगर परिषद अररिया के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र के निर्देश पर दो दिन पहले ही शहर के काली मंदिर चौक,चांदनी चौक, नप कार्यालय के निकट, बस स्टैंड ओवरब्रिज नीचे सहित अन्य स्थानों पर मिट्टी घड़े में शुद्ध पेयजल का प्याऊ लगाया गया है। इधर सिविल सर्जन के लिखित मांग पर मुख्य पार्षद के निर्देश पर सदर अस्पताल में भी दो प्याऊ काउंटर लगाया गया। सीएस ने मुख्य पार्षद को पत्र लिखकर मरीजों के लिए यह व्यवस्था करने की मांग की थी। बता दें कि अररिया नप की तरफ से किये गए इस कार्य को बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने अपने फेसबुक हैंडल से प्रसारित भी किया था।मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र व नप ईओ भवेश कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर राहगीरों, शहर में आने वाले लोगो को गर्मी से बचने और प्यास बुझाने के लिए जगह जगह शीतल पेयजल का प्याऊ लगाया गया है।
(रिपोर्टर - टिंकू दास गुप्ता, बिहार)