अररिया (बिहार) ◆ खेलो इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय महिला वुशु लीग मैच में अररिया की बेटी ने कामयाबी के परचम लहराते हुए बिहार के साथ साथ देश को गौरवान्वित की है। इस जीत को लेकर अररिया के पत्रकार राजीव सिंह, विकास प्रकाश, शुभम कुमार, अमित अमन, सतीश मिश्रा,संजय झा, ज्योति झा, मिंटू सिंह, मनीष कुमार एवं अन्य मीडिया बंधु के सौजन्य से निज निवास शहर के वार्ड संख्या 14 अंतर्गत काली बाजार स्थित समाजसेवी राकेश कुमार के आवास पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित की गई। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा एवं समाजसेवी ज्योति भगत रही।प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत शनिवार को आये आगंतकों ने अररिया की बेटी मून स्टार को फूल माला, बुके, अंग वस्त्र व आभूषणों से अलंकृत करते हुए सम्मानित किया ।बता दें कि जम्मू कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर महिला वुशू कम्पिटिशन में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए अररिया की बेटी मून स्टार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सूबे को तीसरा स्थान दिलवाकर इतिहास रची है। जिसके बाद बिहार और अररिया में मून स्टार को बधाई दी जा रही है और प्रतिभावान खिलाड़ी मून स्टार को पासवान टोला स्थित उनके निज निवास पर सम्मानित भी किया गया।मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र सहित समाजसेवी संजय कुमार मिश्रा, महिला दुर्गा वाहिनी ज्योति भगत, धीरज नयन, वार्ड पार्षद रंजन वर्मा, दीपांकर दास गुप्ता, राजु राम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भरत धोष, सुधिर यादव, ट्रेनर मास्टर मो. अली सहित राकेश पासवान,बाबुचंद पासवान, दिलीप पासवान, नवीन मंडल, सुरज कुमार, संतोष राय सहजाद आलम, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
(रिपोर्टर - टिंकू दास गुप्ता, अररिया)