किराने की दुकान की आड़ में बेच रहा था स्मैक

पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में किराना दुकान की आड़ में दुकानदार  स्मैक बेचने  का  काला कारोबार कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और दुकान में छिपाकर रखे गए स्मैक के साथ दुकानदार को धर दबोचा। सदर थाना क्षेत्र के काली गंज इलाके में स्थित एक किराना दुकान  से 10 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।दुकानदार बिस्किट के डब्बे में छिपाकर स्मैक रखता था। स्मैक के साथ गिरफ्तार किराना दुकानदार को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दुकानदार कई सालों से किराना दुकान की आड़ में स्मैक बेचने का अवैध धंधा कर रहा है। इससे अगल-बगल के इलाके के कम उम्र के युवा किराना दुकान स्मैक खरीदने के लिए आते है। शाम होते ही दुकान में दुकान के बाहर नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर जिले के एसपी आमिर जावेद ने पुलिस की एक टीम गठित की और कालीगंज इलाके के किराना दुकान में छापेमारी करवाई। वहां जांच के दौरान बिस्किट के डब्बे से प्लास्टिक में 10 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने किराना दुकानदार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं पुलिस इसके पीछे छिपे मुख्य सरगना को तलाश रही है। दुकानदार के पास से पुलिस ने एक मोबाइल जब्त किया है। उस मोबाइल को पुलिस खंगाल रही है।

रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार