पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी का गला दबाकर हत्या का मामला आया सामने

अररिया (बिहार) ◆ अररिया जिले के बथनाहा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाही पंचायत के वार्ड संख्या 11 में पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला सामने  आया है। वहीं मृतिका की पहचान बेलाही पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी मोहम्मद नजाम की 26 वर्षीय पत्नी सकीना खातून बताई जा रही है। घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृतिका के भाई साबिर मियां ने बताया कि गुरुवार की दोपहर उनके बहनोई मोहम्मद नजाम ने फोन कर कहां कि उनकी बहन सकीना खातून की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। आप लोग आए, जिसके बाद मृतिका के भाई अपने बहन के ससुराल बेलाही पहुंचे, तो उन्होंने देखा की दरवाजे पर भीड़ लगी हुई है। और उनकी बहन सकीना खातून मृत पड़ी हुई है। घटना के बाद पति सहित ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार है। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना बथनाहा ओपी थाना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बथनाहा ओपी थाना पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई व शव को कब्जे में लेते हुए गुरुवार की देर शाम 9:00 बजे के करीब सदर अस्पताल अररिया लाया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई।वहीं मृतका के भाई साबिर मियां ने बताया कि उनकी बहन की शादी 10 साल पूर्व मोहम्मद नजाम के साथ हुई थी, शादी के कुछ दीन के बाद से ही मोहम्मद नजाम सहित ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा उनकी बहन को प्रताड़ित कर मारपीट किया जाता था, ठीक ढंग से खाने पीने को भी नहीं दिया जाता था। उनकी बहन को निजाम के अवैध संबंध के बारे में पता चला की जिस ईटा भट्ठा में निजाम काम करते हैं, वही की एक महिला के साथ उनका अवैध संबंध चला रहा है। जिसको लेकर नजम और उनकी बहन के साथ आए दिन कहासुनी होती रहती थी, जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी थी, लेकिन नजाम के आदतों में सुधार नहीं आया और नजाम के द्वारा बार बार जान से मार देने की बात कही जाती थी, आज उनकी बहन को बुरी तरीके से मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी गई। साथ ही 1 वर्ष के पुत्र को भी लेकर फरार हो गए।

(रिपोर्टर - टिंकू दास गुप्ता, अररिया)