कुख्यात चंदन यादव के घर कुर्की की कार्रवाई: किसान राजेश यादव हत्याकांड का है मुख्य आरोपी, रंगदारी न देने पर हत्या का है आरोप

पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया के टीकापट्टी में बीते 7 मई को हुए किसान राजेश यादव हत्याकांड में पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे सभी 9 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अपनी दबिश बढ़ा दी है। हत्याकांड के अहम आरोपी कुख्यात चंदन यादव के घर गुरुवार को कुर्की की गई। घटनाक्रम के चौथे दिन कुख्यात चंदन यादव के जंगलटोला स्थित घर पर 4 थाने की पुलिस पहुंची और कुर्की की कार्रवाई की। धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार खुद कुर्की की कार्रवाई की मोर्चा संभाले दिखाई दिए।कुख्यात चंदन यादव के घर कुर्की करने भवानीपुर, रूपौली, टीकापट्टी और मोहनपुर ओपी की पुलिस पहुंची। पुलिस की ये कार्रवाई दो घंटे तक चलती रही। इस दौरान घर में रखे सामान को पुलिस अपने साथ ले गई है। टीन के घर को भी तोड़ कर जमींदोज कर दिया गया है। साथ ही 7 नामजद आरोपियों के घर अरेस्ट वारेंट का इश्तेहार चिपकाया गया है। इनमें गिरोह के सदस्यों में शामिल बेचन सिंह, सुशील यादव, अनिल हरिजन पिता लीलो हरिजन के घर पर इस्तिहर चिपकाया गया है।मौके पर मौजूद मोहनपुर ओपी अध्यक्ष जीवेश कुमार ठाकुर ने बताया कि राजेश हत्याकांड का एक नामजद धर्मेन्द्र हरिजन को गुप्त सूचना पर बीते बुधवार की देर रात कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के झिटकिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। धर्मेन्द्र हरिजन घटना के बाद से पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ससुराल झिटकिया में छुपा था।पुलिस की पकड़ में आए धर्मेंद्र ने चंदन यादव गिरोह के बारे में कई अहम में खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि बेहद जल्द सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।वहीं 33 दिन पहले ही कुख्यात चंदन यादव ने फसल काटने जा रहे दो लोगों को अगवा कर दो लाख की रंगदारी मांगी थी। चंदन यादव गिरोह ने दियरा में अपनी बादशाहत कायम करने के लिए एक महीने में दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। वहीं टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बैरिया के बहियार
में किसानों से पैसे लेकर फसल कटवाने की शिकायत पर एसपी सिटी आमिर जावेद ने कहा है कि मामले की जांच करवाई जाएगी। ममाला सही पाया गया तो दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित किया जाएगा। वे इसकी जांच करवा रहे हैं। साथ ही किसानों से भी पूछताछ की जा रही है।



रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief