अररिया वार्ड नं 14 में आज मनाई जाएगी शनि जयंती

अररिया (बिहार) ◆ आज दिन शुक्रवार को अररिया के आश्रम रोड वार्ड नं. 14 में 2 बजे से 4 बजे तक शनि देव की जयंती मनाई जाएगी। सुख शांति और सम्रद्धि के लिए शनि देव के मंदिर में दिये जलाए जाएंगे। इस मंदिर की स्थापना 1995 में सुरजीत दा ने करवाया है। इस मंदिर में बवासीर, एक्जिमा, जॉन्डिस आदि बीमारियों की निःशुल्क चिकित्सा भी उपलब्ध करवाई जाती है। आज इस मंदिर में 4:30 बजे प्रसादी वितरण किया जायेगा। आप इस मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए दान देकर भी अपना सहयोग कर सकते है। शनि शीतल प्लेस में दो ओर नए मंदिरों में निर्माण करवाया जा रहा है - ब्रहस्पति मंदिर व देवेंद्र इंद्रदेव मंदिर। इस मंदिर परिसर में वट सावित्री का मंदिर भी स्थापित है। इस मौके पर युवा कार्यकर्ता टिंकू दास गुप्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया (बिहार)