पूर्णिया में चंदन यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर: किसानहत्याकांड के बाद से था फरार, पुलिस की दबिश के बाद किया आत्मसमर्पण

पूर्णिया (बिहार) ◆ बीते 7 मई को पूर्णिया के रूपौली के टीकापट्टी थानाक्षेत्र के बैरिया बहियार निवासी किसान राजेश यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन यादव ने गुरुवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। हत्याकांड के बाद से पुलिस को चंदन यादव की तलाश थी। जिले के टॉप 10 अपराधियों में कुख्यात चंदन यादव की गिनती होती है। एसपी आमिर जावेद ने बताया कि जिले के शीर्ष दस अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात चंदन यादव की गिरफ्तारी के लिए पूर्णिया के मोहनपुर ओपी अंतर्गत आने वाले जंगल टोला स्थित घर में 1 सप्ताह पहले ही कुर्की की गई थी। आगे उसकी धड़पकड़ के लिए धमदाहा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम चंदन की गिरफ्तार के लिए लगातार दबिश बना रही थी। गौरतलब है कि बीते 7 मई को बैरिया बहियार में टीकापट्टी थाना क्षेत्र निवासी किसान रराजेश यादव से बीघा के हिसाब से 15 हजार की रंगदारी कुख्यात चंदन यादव ने मांगी थी। जिसका विरोध करने पर कुख्यात चंदन यादव ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने पहले ही दबोच लिया है। कुख्यात चंदन यादव गिरोह का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। कुख्यात चंदन यादव पर मोहनपुर ओपी में आर्म्स एक्ट, रंगदारी और मर्डर से जुड़े करीब 11 आपराधिक केस दर्ज

रिपोर्टिंग
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार