पूर्णिया (बिहार) ◆ रुपौली में 7 मई को हुई किसान राजेश यादव हत्याकांड में सोमवार को दो आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। दोनों के घर पुलिस ने 11 मई को इश्तेहार चिपकाया था। उसके बाद से पुलिस की बढ़ती दबिश के बाद दोनों आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है। कोर्ट के समक्ष हत्या मामले के आरोपी बेचन सिंह और सुशील यादव ने आत्मसमर्पण किया है। किसान राजेश यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन यादव अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि मुख्य आरोपी ने दियारा के क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस बाबत मोहनपुर ओपी प्रभारी जीवेश रंजन ठाकुर ने बताया कि राजेश यादव हत्याकांड मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी चंदन यादव की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। लेकिन वह अपने गुर्गों के साथ दियारा क्षेत्र में छिपा था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम दिए जा रहे हैं । कुख्यात अपराधी चंदन यादव सहित कुल 6 अपराधी फरार चल रहे हैं। जिसके घर पर कुर्की जब्ती एवं इश्तेहार भी चिपकाया गया है अन्य जगहों पर छापेमारी भी हो रही है। जंगल टोला में कुख्यात चंदन यादव के गिरोह ने एक हार्वेस्टर पर गोली चलाई गई थी और अपराधी हार्वेस्टर चालक सहित उप चालक का अपहरण कर लिया था। उस कांड में भी मोहनपुर ओपी में मामला दर्ज हुआ था।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार