चोर ज्वेलरी दुकानदार के हाथ से थैला छीनकर भागा

अररिया (बिहार) ◆ सोमवार को शम्भू कुमार साह उम्र 40 वर्ष सुबह 9 बजे  अपने घर के बगल जीवन भगत के किराना दुकान में मोबाइल चार्ज में लगा रखा था। तभी पीछे से अचानक टिल्लू कुमार साह ने लोहे की रॉड से दाएं पैर पर वार कर दिया जिससे शम्भू कुमार साह लड़खड़ाके गिर गया। घटना के वक्त शम्भू कुमार साह के हाथ मे दुकान की चाबी, पचास हजार रुपए नगद, 6 पीस 3-3 भरी चांदी की चेन तथा 15 पीस आठ-आठ आना चांदी की अंगूठी था जोकि थैले में रखे हुए थे। अपराधी ये थैला छीनकर भाग गया। पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।


रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया (बिहार)