अररिया (बिहार) ◆ आर एस ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय में बुधवार की देर रात चोरों द्वारा स्कूल गेट की कुंडी काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों ने विद्यालय के कंप्यूटर के पूरे सेट सहित अन्य सामानों की चोरी की है। गुरुवार की सुबह जब टीचर्स स्कूल पहुंचे तो रूम का ताला टूटा हुआ देखा और अंदर रखे बच्चों के पढ़ाने वाले कंप्यूटर सेट और अन्य सामान भी गायब मिले | बीते 6 महीने में विद्यालय में तीसरी बार चोरी की घटना हुई है। इसके बाद घटना की सूचना अररिया आर एस ओपी थाना की पुलिस को दी गई ।मामले की सूचना मिलते ही विद्यालय पहुंची अररिया आरएस ओपी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका भागमणि देवी द्वारा अररिया आर एस ओपी थाना में आवेदन देते हुए कहा गया है कि बुधवार की देर रात चोरों द्वारा स्कूल गेट का ताला काटकर कंप्यूटर सिस्टम सहित लाउडस्पीकर की चोरी कर ली गई है। घटना की सूचना उन्हें गुरुवार सुबह मिली जब विद्यालय के शिक्षक स्कूल आए तो उन्होंने सामान गायब पाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इधर, अररिया आर एस ओपी थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है।
रिपोर्टर, राहुल यादव, अररिया, बिहार )