किशनगंज में हुई भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक: बॉर्डर से तस्करी पर रोक लगाने पर हुई चर्चा, लगातार आने-जानेवाली गाड़ियों की जांच पर भी जोर

किशनगंज (बिहार) ◆ किशनगंज में 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के प्रांगण में भारत-नेपाल जिलास्तरीय सीमा समन्वय समिति (BDCC) की बैठक हुई। बैठक में भारत और नेपाल सीमा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर दोनों देशों के पदाधिकारियों के बीच चर्चा हुई। इसमें मुख्य मुद्दे ये रहे - सीमावर्ती क्षेत्र से आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करने, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, नेपाल से भारत में शराब, मवेशी और पेट्रोलियम उत्पाद की तस्करी और भारत से नेपाल में की जाने वाली नशीली दवाओं,उर्वरक और अन्य वर्जित वस्तुओं की तस्करी पर रोकथाम के उपायों पर चर्चा हुई। 
इसके अलावा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने, अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा पर अनाधिकृत अतिक्रमण रोकने के लिए
उठाए जा रहे कदम, संवेदनशील क्षेत्रों में बल की तैनाती, सीमा क्षेत्र में आवाजाही करने वाले वाहनों की नियमित जांच, नकली मुद्रा रोकथाम
के उपाय, हाथी दांत की तस्करी सहित कई अन्य मुद्दों पर दोनों देशों के पदाधिकारियों के बीच चर्चा के बाद बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों देशों का राष्ट्रीय गान गाकर किया गया। जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनंदन किया। साथ ही मोरंग (नेपाल) के प्रमुख जिलाधिकारी (CDO) बिरेन्द्र कुमार यादव का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

रिपोर्टर, राहुल यादव