इसके अलावा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने, अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा पर अनाधिकृत अतिक्रमण रोकने के लिए
उठाए जा रहे कदम, संवेदनशील क्षेत्रों में बल की तैनाती, सीमा क्षेत्र में आवाजाही करने वाले वाहनों की नियमित जांच, नकली मुद्रा रोकथाम
के उपाय, हाथी दांत की तस्करी सहित कई अन्य मुद्दों पर दोनों देशों के पदाधिकारियों के बीच चर्चा के बाद बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों देशों का राष्ट्रीय गान गाकर किया गया। जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनंदन किया। साथ ही मोरंग (नेपाल) के प्रमुख जिलाधिकारी (CDO) बिरेन्द्र कुमार यादव का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
रिपोर्टर, राहुल यादव