अररिया (बिहार) ◆ शादी के मंडप से दूल्हा और उसके पिता सहित चार लोगों को अगवा किया गया है। दुल्हा अविनेश कुमार के चाचा रामानंद विश्वास ने महलगांव थाना में आवेदन देकर सभी अपहृतों की रिहाई की गुहार लगाई है। आवेदन में लिखा है कि गुरुवार की रात वे लोग जलालगढ़ थाना क्षेत्र के तरौना गांव से जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महलगांव ओपी के पेचैली गांव बारात लेकर पहुंचे थे। पटाखा छोड़ने के कारण वर व वधू पक्ष में विवाद हो गया।इस दौरान बौड़ैल गांव के युवा दीपक कुमार,और पिंकेश कुमार, सुबोध कुमार विश्वास, ने दूल्हा अविनेश सहित चार लोगों को बरात पक्ष के ही चार पहिया वाहन से अगवा कर लिया। साथ ही दूल्हन को देने के लिए लाए गए जेवरात व पचास हजार रुपए नकदी भी ले लिया। महलगांव ओपी थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह अपना दल बल के साथ बौड़ैल से दूल्हा और उसके पिता सहित चारो को बरामत किया
रिपोर्टिंग, पिंकू श्रीवास्तव, बिहार )