अररिया (बिहार) ◆ नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी वार्ड- 9 में यादव कॉलेज के पीछे सोमवार को बंद घर में नगद और दो लाख रुपए तक के समानों की चोरी हुई। घटना की जानकारी पीड़ित अधिवक्ता इंदेश्वर मिश्रा को तब हुई, जब वह सोमवार की देर शाम 8:30 बजे अपने घर लौटे। पीड़ित अधिवक्ता इंदेश्वर मिश्रा ने कहा कि नित्य दिन की तरह सोमवार को देर संध्या जब वह अपने घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के मेन गेट का कब्जा उखड़ा है। जब वह घर में गए तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। गोदरेज ताला टूटा था। कीमती जेवरात, लैपटॉप व एक मोबाइल भी चोर ले गए। जिसके बाद पीड़ित गृह स्वामी ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घटना की जांच की। पीड़ित गृह स्वामी ने कहा कि सोमवार की दोपहर 2:30 बजे के करीब उनकी पत्नी घर में ताला लगा पड़ोसी को चाबी देकर अपने मायके श्राद्ध कर्म में भाग लेने गई थी, इसी बीच अज्ञात चोरों ने बंद घर में चोरी की। गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध नगर थाने में आवेदन देने की बात कही है।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार