अररिया (बिहार) ◆ महलगांव थाना क्षेत्र के कुर्सेल बलवा वार्ड-12 में शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों के बीच मकई तोड़ने को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल जोकीहाट ले जाया गया। जहां से सभी घायलों को सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधक ने संबंधित थाने को दे दी है। सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं। घायलों में 65 वर्षीय शेख मंगतू, 45 वर्षीय हुस्न नवी, 20 वर्षीय गुड्डी, 15 वर्षीय मुन्नी, 27 वर्षीय मोहम्मद राहिल, 35 वर्षीय मोहम्मद फिरोज व 30 वर्षीय मोहम्मद गुड्डुन शामिल है। पीड़ित शेख मंगतू ने कहा गुरुवार की शाम गांव के दो युवकों को उन्होंने अपने खेत से मकई तोड़ते पकड़ा था। जिसके बाद कहासुनी हो गई, इसी बात को लेकर शुक्रवार की दोपहर दोनों युवक लाठी-डंडे से लैस होकर 50 से 60 लोगों को लेकर उनके घर पहुंचे और मारपीट की। जिसमें उनके परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराकर घायलों को जोकीहाट रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित शेख मंगतू ने कहा कि इलाज के उपरांत दोनों युवकों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया जाएगा।
रिपोर्टिंग, राहुल यादव, बिहार )