पूर्णिया में खोला गया बिहार पुलिस बाल भवन:: पुलिस बाल भवन में होगी प्ले स्कूल जैसी सुविधा, महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए होगी देखभाल

पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में बिहार पुलिस बाल भवन खोला गया है। इसमें प्ले स्कूल जैसी सुविधा दी गई है। रविवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में एसपी आमिर जावेद ने इसका उद्घाटन किया। पुलिस बाल भवन में बच्चों की किताबें, खिलौने, मनोहर पोथी में दिखाई देने वाली चीजों को दीवार पर उकेरा गया है। पुलिस बाल भवन की दीवारों पर इंग्लिश अल्फाबेट्स से लेकर हिंदी की वर्णमाला और उससे मिलते-जुलते शब्दों को दर्शाया गया है। यहां बच्चे पुलिस अंकल से डरेंगे नहीं बल्कि उनके साथ दोस्त की तरह अपनी बात रख पाएंगे। इस मौके पर एसपी आमिर जावेद ने कहा बिहार पुलिस बाल भवन के खुल जाने से पुलिस केंद्र में कार्यरत महिलाओं को अपने बच्चों की देखभाल कराने में काफी सहायता मिलेगी। महिला पुलिसकर्मियों के ड्यूटी में होने की स्थिति में यहां उनके 5 साल तक के बच्चों की देखभाल की जाएगी। वैसे पुलिस वाले जिनकी ड्यूटी चुनाव या दूसरी आपात स्थिति में अस्थाई रूप से लगाई जाती है, उनके बच्चे यहां अन्य पुलिस वालों के बच्चों के साथ रहेंगे। इस भवन में बच्चों की देखभाल के लिए एक पुलिस के जवान की तैनाती भी की जाएगी। ताकि बच्चों की सुरक्षा के साथ ही उनकी देखभाल की जाए। इससे पहले उद्घाटन के मौके पर एसपी आमिर जावेद के अलावा सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और परिचरी प्रवर राजेश्वर प्रसाद, पुलिस केंद्र पूर्णिया के साथ ही जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी /कर्मी उपस्थित रहे।


रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार