पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया कटिहार मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रौतारा थाना क्षेत्र के चांपी गांव निवासी अताउर रहमान मो आसिफ के रूप में हुई है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है। घटना के बाबत बताया जाता है कि आसिफ बाइक सवार युवक पूर्णिया की ओर से कटिहार की ओर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से पीछे से आ रही हाइवा अनियंत्रित होकर बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पूरी तरह अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही गिर गया, और हाइवा बाइक और युवक को रौंदते हुए भाग निकला। रजवाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हसन राजा बताया कि युवक की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। साथ हीं उन्होंने बताया कि युवक देहारी मजदूरी का काम करता था। मजदूरी कर पूर्णिया से वापस घर आने के दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी।
रिपोर्टिंग
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार