आज होगा महाअष्याम का समापन,कीर्तन मंडली द्वारा दिखाया गया भक्ति झांकी

अररिया (बिहार) ◆अररिया के स्वर्ग स्थल व मोक्ष धाम बाबाजी कुटिया स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे अष्टयाम संकीर्तन से पूरे अररिया शहर का वातावरण भक्तिमय है। यह आयोजन आज यानी रविवार को समापन होगा।बीते मंगलवार से रामधुन संकीर्तन लगातार जारी है। शाम के समय अवर्णनीय हो जाती है। स्थल की शोभा महाअष्टयाम संकीर्तन के कारण बाबाजी कुटिया में संध्या काल श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है। इससे पूरा शहर के लोग भक्ति के सागर में डूब जाते हैं। इस मे खास बात यह है की कीर्तन मंडली द्वारा देश भक्ति क्षांकी भी दिखाया जा रहा है। जब हजारों की संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे हनुमान मंदिर के पावन स्थल पर पहुंचकर रामधुन की रंग में रंग जाते है। मां खड्गेश्वरी काली के साधक  साधक नानु बाबा ने बताया कि इस कुटिया मे कई दशक से हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन का लगातार आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष होने वाले इस अष्टयाम में जिले के कई प्रखंडों से कीर्तन मंडली शामिल होती है। कई कीर्तन मंडली अपने साथ छोटे छोटे बच्चों को भी लेकर आती है और उनका मनमोहक नृत्य माहौल को आकर्षक व भक्तिमय बना देता है।खासकर संध्या काल कीर्तन मंडली में शामिल विभिन्न देवी देवताओं, भूत पिचाश व पवनसुत के वेश में बाल नर्तकों की गतिविधि महाअष्टयाम में चार चांद लगा देती है। उनके नृत्य पर श्रोता व दर्शक भाव विभोर होकर झूम उठते हैं। बाबा ने बताया कि  रविवार को महअष्टयाम समापन हो जाएगा। जिसके बाद खिचड़ी का महाभंडारा का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण इस भंडारा का प्रसाद ग्रहण करते हैं।इस महाअष्याम में हजारों भक्त रोजाना भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।


रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief