प्रशांत किशोर की रैली में उमड़ेगा जनसैलाब सैफ अली खान

अररिया (बिहार) ◆अररिया | जन सुराज पार्टी की जन उद्घोष रैली 6 मई को नरपतगंज के आदर्श हाई स्कूल मैदान में दोपहर एक बजे होगी। पार्टी के युवा नेता सैफ अली खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने बताया कि इस रैली में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर नरपतगंज की जनता से सीधे संवाद करेंगे। सैफ ने कहा कि बिहार की सौ प्रतिशत जनता अब नया विकल्प चाहती है। लोगों ने समझ लिया है कि पिछले 30-35 सालों से दल और जाति आधारित राजनीति ने राज्य को बर्बाद कर दिया है। प्रशांत किशोर ने जन सुराज के रूप में बिहार के 13 करोड़ लोगों को एक नया रास्ता दिखाया है।सैफ ने दावा किया कि नरपतगंज की यह सभा कोसी और सीमांचल के अन्य विधानसभा क्षेत्रों पर बड़ा असर डालेगी। अररिया जिले के लोगों में रैली को लेकर भारीउत्साह है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के विचारों और बदलाव के मंत्र को सुनने के लिए हजारों लोग मैदान में जुटेंगे।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief