पलासी थाना क्षेत्र में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 16 लीटर 370 ग्राम शराब बरामद

अररिया (बिहार) ◆पलासी थाना के एसआई अमरनाथ राय ने अपनी टीम के साथ गश्ती के दौरान कनखुदिया टोला कंचनपुर में सुशील यादव उर्फ गुलटेन के घर पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर सुशील यादव फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर से 16 लीटर 370 ग्राम शराब बरामद किया।बरामद शराब में फाइटर ब्लैक, रियल गोल्ड स्ट्रोंग बियर और गोल्डन ओके शामिल हैं। पुलिस ने जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया और थाना मालखाना में सुरक्षार्थ हेतु रखा।सुशील यादव उर्फ गुलटेन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। यह कार्रवाई बिहार में पूर्ण शराब बंदी के तहत की गई है। थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा है कि फरार शराब कारोबारी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief