समर्पण संस्था का 11वाँ शिक्षा दान महोत्सव कल 6 जुलाई को, 68 शैक्षिक दूत सँवारेंगे 146 ज़रूरतमंद विद्यार्थियों का भविष्य

जयपुर (राजस्थान) ∆ गत 15 वर्षों से ज़रूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा आगामी 6 जुलाई को “11 वाँ शिक्षा दान महोत्सव” का आयोजन प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रताप नगर सेक्टर 17 स्थित रावत पब्लिक स्कूल के निर्मला ऑडिटोरियम में किया जाएगा। 
शिक्षा दान महोत्सव में संस्था द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 में चयनित 146 जरूरतमंद समर्पण आदर्श विद्यार्थियों को शिक्षा सहयोग के तहत फ़ीस के चेक व शिक्षण सामग्री भेंट की जायेगी तथा संस्था द्वारा नियुक्त 68 एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर्स/ एज्युकेशनल एम्बेसेडर्स / एज्युकेशनल एसोशिएट्स को सम्मानित किया जायेगा।
महोत्सव में राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री माननीय श्री अविनाश गहलोत मुख्य अतिथि होंगे और अध्यक्षता राजस्थान के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा करेंगे।

अतिविशिष्ट अतिथि आईएएस डॉ. नीरज के. पवन ( शासन सचिव , युवा मामले और खेल विभाग, राजस्थान सरकार व अध्यक्ष, राजस्थान राज्य खेल परिषद ) व आईएएस डॉ. ओम प्रकाश बैरवा ( आयुक्त, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान ) होंगे। विशेष आमंत्रित अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. बी. एल. जाटावत (पूर्व चेयरमैन ,राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ) व वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त कर्नल एस एस शेखावत होंगे।

विशिष्ट अतिथि श्री दीप चन्द बैरवा ( सेवानिवृत्त IFS ), श्री जगदीश प्रसाद बैरवा ( संयुक्त परिवहन आयुक्त, परिवहन विभाग, जयपुर ), श्री सुभाष आर्य (अतिरिक्त मुख्य अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग ), श्रीमती रेशमा खान (सहायक निदेशक ( कार्यक्रम प्रमुख, विज्ञापन प्रसारण सेवा ), आकाशवाणी केन्द्र, जयपुर ), श्री राकेश कुमार बैरवा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ), श्री राकेश गोयल ( निदेशक, अरिहन्त ग्रूप ), श्री आर. के. अग्रवाल ( मुख्य संरक्षक,परमार्थ एवम् आध्यात्मिक समिति ),श्री बी. एस. रावत ( चेयरमैन, रावत एज्युकेशनल ग्रुप), श्री गंगा राम चौधरी ( Managing Director , GD Developers & Hotel Cignett style Ganga ), आर्किटेक्ट श्री एस. के. बेरी ( एस के बेरी एण्ड एसोशिएट, बीकानेर ), श्री गब्बर कटारा ( संस्थापक एवं महासचिव , श्री धर्म फाउंडेशन ट्रस्ट ) होंगे।

एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर विशिष्ट अतिथि श्री वेद प्रकाश वर्मा (अतिरिक्त मुख्य अभियंता ,जयपुर विकास प्राधिकरण ), श्री सीताराम स्वरूप ( अधीक्षण अभियंता , जल संसाधन विभाग, राजस्थान),श्री नरेन्द्र सिंह रावत ( निदेशक, रावत एज्युकेशनल ग्रूप ), श्रीमती पूर्णिमा पाठक शर्मा (लेखिका , कवयित्री व समाज सेविका ), आर्किटेक्ट श्री अंकित शर्मा (अंकित शर्मा एसोसिएट),श्री मदन लाल वर्मा ( सिविल कॉन्ट्रैक्टर, कृष्णा कन्स्ट्रक्शन्स कम्पनी ), श्री युवराज शर्मा (फ़ायर सेफ्टी कन्सलटेन्ट, Vision Engineering Services),डॉ. शेर सिंह बघेला ( संस्थापक, मेरी पहचान सहायता ट्रस्ट) , समाजसेवी श्री जयन्त कुमार शर्मा होंगे।

मंच संचालन श्रीमती शिवाली गुप्ता (ऑल इंडिया रेडियो एंकर) करेंगी ।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief