अररिया (बिहार) ◆गुरुपूर्णिमा को लेकर अगामी गुरुवार को मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में विशेष आयोजन किया जायेगा। गुरु पूर्णिमा को लेकर मां काली को महाभोग लगाया जायेगा। जिसमें नेपाल समेत अन्य राज्यों से हजारों भक्तगण नानु बाबा के शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे।नानु बाबा के शिष्य अरुण मिश्रा ने बताया कि मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर गुरु की लंबी जीवन आयु की कामना सभी शिष्यों के द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही मां खड्गेश्वरी महाकाली को महाभोग लगाया जाएगा। साथ ही मंदिर को भव्य रूप से सजाया भी जा रहा है।
इस आयोजन में हजारों भक्तगण शामिल होगे।वही मां खड्गेश्वरी महाकाली को भव्य श्रृंगार किया जायेगा।साथ ही नानु बाबा के शिष्यों के द्वारा बाबा के घर पर दोपहर 12 बजे गुरूचरण पूजन भी किया जायेगा।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार