मंदिर जाति के लिए नहीं शिक्षा-रोजगार पर करें मतदान-प्रशांत किशोर कटिहार में कहा-9वीं पास बेटे को राजा बनाना चाहते हैं लालू यादव

कटिहार (बिहार) ◆जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कटिहार के प्राणपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार कीजनता ने अब तक मंदिर और जाति के लिए वोट दिया, लेकिन बच्चों के भविष्य के लिए नहीं। प्रशांत किशोर ने कहा कि मंदिर के लिए वोट दिया तो वो बन गया । जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करवा दी। लेकिन बच्चों के लिए वोट नहीं दिया, इसलिए वे गुजरात की फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं। उन्होंने तीन सालों में हजारों गांवों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि आज भी कई बच्चों के पास पहनने के लिए कपड़े और चप्पल नहीं हैं। लालू यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे अपने 9वीं पास बेटे को राजा बनाना चाहते हैं। जबकि आम लोगों के डिग्रीधारी बच्चे बेरोजगार हैं। सीमांचल के विकास पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि लोग मुफ्त अनाज और बिजली की बात कर रहे हैं। लेकिन युवाओं के पास रोजगार नहीं है। बिहार में भ्रष्टाचार व्याप्त है और बदलाव की आवश्यकता है प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन पर सैकड़ों करोड़ खर्च होते हैं। लेकिन न रोजगार मिलता है, न चीनी मिल चालू होती है और न ही शिक्षा में सुधार होता है। उन्होंने कहा कि अब लोग वोट नहीं, बदला लेंगे। नीतीश, भाजपा और लालू की पार्टियों का बेरोजगार होना तय है।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief